बजाते रहो भारत न्यूज़
बीते मंगलवार को ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को यह कहकर सचेत किया था कि दिल्ली जल बोर्ड में फंड क्राइसिस की वजह से दिल्ली वालों को पानी की किल्लत से आने वाले समय में जूझना पड़ेगा। लेकिन उसके अगले ही दिन यानी बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने यह साफ कर दिया कि दिल्ली में पानी की सप्लाई की स्तिथि नॉर्मल है इसलिए पानी के किल्लत की खबर झूठी है।
जल बोर्ड सूत्र की माने तो वहाँ के अधिकारियों के मुताबिक बीते मंगलवार और बुधवार को 1003.6 मिलियन गैलन वाटर पर डे के हिसाब से सप्लाई की गई है । जो कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए ये नॉर्मल कैपेसिटी से ऊपर है। इसलिए दिल्ली वाले पानी की सप्लाई को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं हो।
मालूम हो कि बीते बुधवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को यह कहकर सचेत किया था कि फाइनेंस सेक्रेट्री आशीष वर्मा द्वारा डीजेबी के फंड को बीते अगस्त महीने से रोका गया है जिसकी वजह से आने वाले समय मे पानी की खूब किल्लत होने वाली है।
इसके लिए दिल्ली की फाइनेंस मिनिस्टर आतिश ने वर्मा को सीधे तौर पर ब्लेम किया था कि उन्होंने दिल्ली जेल बोर्ड का सेकंड इंस्टॉलमेंट बीते अगस्त महीने से रोक के रखा है। जिसकी वजह से यह समस्या आने वाले समय में दिल्ली वालों को झेलनी पड़ेगी।
साथ ही इसके लिए आतिश ने दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना से बोला था कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि दिल्ली के लोगों को पानी की समस्या झेलनी ना पड़े। लेकिन दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा भेजी गई इस सूचना के बाद मंत्री महोदय की खूब किरकिरी हो रही है।