बजाते रहो भारत न्यूज़
*मेयर डॉ. शैली ओबरॉय और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने वेस्ट पटेल नगर में किया नए स्कूल भवन का शिलान्यास*
*- दिल्ली सरकार के विद्यालयों की भांति निगम विद्यालयों में भी उपलब्ध होगी सुविधाएं- डॉ. शैली ओबरॉय*
*- चार मंजिला स्कूल का निर्माण करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा- डॉ शैली ओबरॉय*
*नई दिल्ली, 15 मार्च 2024*
दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय, एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आज 22 ब्लॉक वेस्ट पटेल नगर में नए विद्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में इस विद्यालय का शिलान्यास किया जा रहा है। इस कार्य का श्रेय दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों और मुख्यतः आयुक्त श्री ज्ञानेश भारती हो जाता है, ताकि नागरिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। आम आदमी पार्टी की सरकार जब से दिल्ली नगर निगम में आयी है तब से सफ़ाई व्यवस्था के साथ हमारी प्राथमिकता शिक्षा व नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना रही है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम कक्षा एक से पांचवीं तक यानी प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने का कार्य करती है। जो बच्चों की नींव को मज़बूत करने का कार्य करती है। इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देना बहुत ज़रूरी है। बच्चों को अच्छा माहौल मिले, शिक्षकों को बेहतर व्यवस्थाएं मिले उसके लिए लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से इस विद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा।
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने बताया कि इस विद्यालय भवन में 24 कक्षा कमरों के साथ एक हॉल, एक पुस्तकालय, दो कम्प्यूटर कक्ष, दो नर्सरी रूम, एक स्पोर्ट्स रूम का निर्माण किया जाएगा। इस विद्यालय भवन का निर्माण उसी प्रकार से किया जाएगा जिस प्रकार से दिल्ली सरकार के विद्यालयों का किया जाता है। इस विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध होंगी ताकि निजी विद्यालयों से बेहतर सुविधाएं दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में बच्चों को मिल सकें। निगम चुनाव से पहले हमने नागरिकों से वादा किया था कि इस विद्यालय का निर्माण ज़रूर किया जाएगा। इस दौरान दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद, मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती, पार्षद कविता चौहान, पार्षद रूनाकक्षी शर्मा सहित निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।