बजाते रहो भारत न्यूज़, नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आज जिस तरह आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन में निगमायुक्त एवं अघिकारियों के विरूद्ध तख्तियां लेकर बैठे वह स्पष्ट दिखाता है की अब वह उपराज्यपाल एवं अधिकारियों से दैनिक टकराव करने वाले अपने मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों का अनुसरण कर रहे हैं।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की “आप” नेतृत्व की हठधर्मी से नगर निगम की स्थाई समिति का गठन ना होने से आज दिल्ली की स्वच्छता सेवा पूरी तरह चरमराई हुई है, दिल्ली में निगम सड़कों, गलियों, पार्कों का तो छोड़िए अस्पतालों एवं स्कूल भवनों का रखरखाव ठप्प हैं।
ऐसे में बजाये नगर निगम आयुक्त की मदद से कम से कम बेसिक निगम सेवाएं चलवाते रहने के आज “आप” नेतृत्व निगम को आराजकता की ओर घकेल रहा है जो निंदनीय है।