बजाते रहो भारत न्यूज़ , नई दिल्ली
वार्ड समितियों के चुनाव को लेकर आयुक्त अश्वनी कुमार ने दे दी ही हरि झंडी। अश्वनी कुमार ने एक आर्डर जारी करते हुए बताया है कि वार्ड समितियों के चुनाव के पीठासीन अधिकारी होंगे जोनों के डिप्टी कमिश्नर।
मालूम हो कि 4 सितंबर को होने वाले चुनाव को मेयर शैली ओबरॉय ने ये कहकर टाल दिया कि
*केवल एक दिन की नोटिस देने के चलते नामांकन दाखिल करने में असमर्थ पार्षदों से कई ज्ञापन प्राप्त हुए हैं- डॉ. शेली ओबेरॉय*
*लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए नामांकन के लिए पर्याप्त समय दिया जाना आवश्यक है- डॉ. शेली ओबेरॉय*
*मेरे निर्देश देने के बाद भी नगर निगम सचिव को चुनाव की अधिसूचना देने में पांच दिन लग गए, ऐसे में नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन कैसे दिया जा सकता है?- डॉ. शेली ओबेरॉय*
*एमसीडी के इतिहास में नामांकन दाखिल करने के लिए इतना कम समय पहले कभी नहीं दिया गया- डॉ. शेली ओबेरॉय*
*मेयर ने आयुक्त को नामांकन दाखिल करने के लिए कम से कम एक सप्ताह का नोटिस देकर चुनाव प्रक्रिया* को दोबारा शुरू करने का निर्देश दिया