भारत सरकार का अनोखा पहल आईएनएस विक्रमादित्य को लेकर उठाया बड़ा कदम..अब 1207 करोड़ रुपये से होगा..

बजाते रहो भारत न्यूज़ , नई दिल्ली

रक्षा मंत्रालय द्वारा आईएनएस विक्रमादित्य के शॉर्ट रिफिट और ड्राई डॉकिंग (एसआरडीडी) के लिए 30 नवंबर 2024 को मेसर्स कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के साथ 1207.5 करोड़.की कुल लागत पर एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है।

मालूम हो कि आईएनएस विक्रमादित्य एक भारतीय विमानवाहक पोत है जिसे नवंबर 2013 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। रिफिट के पूरा होने के बाद, आईएनएस विक्रमादित्य उन्नत लड़ाकू क्षमता के साथ भारतीय नौसेना के सक्रिय बेड़े में शामिल हो जाएगा।

यह परियोजना भारत के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करने के लिए रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) हब के रूप में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना में लगभग 50 एमएसएमई की भागीदारी की परिकल्पना की गई है और इससे 3500 से अधिक कर्मियों के लिए रोजगार सृजन होगा।यह परियोजना भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के दृष्टिकोण को बड़ा बढ़ावा देगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.