MCD : दिल्ली नगर निगम को लेकर मेयर महेश कुमार ने कसी कमर..उपायुक्तों के साथ..

बजाते रहो भारत न्यूज़

*जीवीपी खत्म करने की मुहिम के तहत मेयर ने 5 जोन के उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की*

*बैठक के दौरान जीवीपी बिन्दु की स्थिति और जीवीपी खत्म करने में आ रही चुनौतियों एवं संभावित समाधान पर भी चर्चा गई*

*अधिकारियों को निर्देश- जीवीपी बिंदुओं पर कचरा फेंकने पर चालान जारी किया जाये- मेयर, महेश कुमार*

*ऐप के माध्यम से जीवीपी बिन्दुों की निगरानी की जा रही है, जल्द ही सभी जीवीपी को ख़त्म किया जाएगा- मेयर, महेश कुमार*

*सतत निगरानी, ईमानदार प्रयास और नागरिक सहभागिता से ही जीवीपी बिंदुओं को खत्म किया जा सकता हैः मेयर, महेश कुमार

मेयर महेश कुमार ने कचरा संवेदनशील बिंदुओं (जीवीपी) को खत्म करने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति जानने के लिए 5 जोन- नजफ़गढ़ जोन, सिविल लाइन जोन,केशवपुरम जोन,रोहिणी जोन और नरेला जोन के उपायुक्तों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। इस उच्च स्तरीय बैठक में डिप्टी मेयर, रवीन्द्र भारद्वाज उपायुक्तों, सफाई अधीक्षकों और एजेंसी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान क्षेत्रवार एक-एक जीवीपी बिन्दु की स्थिति और जीवीपी खत्म करने में आ रही चुनौतियों एवं संभावित समाधान पर भी चर्चा गई।

बैठक के दौरान, मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीवीपी बिंदुओं पर कचरा फेंकने पर चालान जारी किया जाये। बैठक के दौरान मेयर ने उपायुक्तों को हटाए गए जीवीपी का सौंदर्यीकरण करने, वहां डस्टबिन लगाने तथा क्षेत्र को शीट से बंद करने का निर्देश दिया। मेयर ने कहा कि ऐप के माध्यम से जीवीपी बिन्दुों की निगरानी की जा रही है, जल्द ही सभी जीवीपी को ख़त्म किया जाएगा। सतत निगरानी, ईमानदार प्रयास और नागरिक सहभागिता से ही जीवीपी बिंदुओं को खत्म किया जा सकता है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रतिदिन सुबह शाम जीवीपी की सफाई उपरांत फोटो उनके साथ साझा की जाए।मेयर ने जीवीपी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट भी प्राप्त की।

डिप्टी मेयर रविन्द्र भारद्वाज ने कहा कि यह बैठक दिल्ली को साफ करने की एक व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत प्रत्येक जोन में चिन्हित जीवीपी को खत्म किया जा रहा है। हमने प्रत्येक वार्ड को अच्छी तरह से साफ करने का संकल्प लिया है, जिससे दिल्ली के निवासियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित हो सके। नागरिकों के सहयोग से ही हम दिल्ली को स्वच्छ एवं सुन्दर शहर बनाने के संकल्प को जरूर हासिल करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.