दिल्ली चुनाव 2025 : बीजेपी के इस बड़े उम्मीदवार के खिलाफ भाजपा नेताओं ने खोल कर रख दी शीर्ष नेतृत्व के सामने शिकायतों की फेहरिस्त कहा 3 बार हार चुके हैं यदि इसबार भी..

बजाते रहो भारत न्यूज़, नई दिल्ली

एक ओर जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभाओं से अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है तो वही भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवारी को लेकर घमासान मचा हुआ है। ताजा मामला दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा से जुड़ा है।

दिल्ली भाजपा के विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक शालीमार बाग से टिकट मांग रही मौजूदा निगम पार्षद रेखा गुप्ता के खिलाफ इसी विधानसभा के दूसरे नेता दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व संगठन मंत्री प्रवीण राणा के पासबशिकायत लेकर पहुंचे।

विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक शिकायतकर्ताओं में दिल्ली नगर निगम से भाजपा के तीन पूर्व पार्षद के अलावा वैश्य समाज व पंजाबी समाज के बड़े नेता शामिल थे।

उनका कहना था कि शालीमार बाग सीट से भाजपा पिछले तीन बार से  लगातार हार रही है जिसमें दो बार तो रेखा गुप्ता को टिकट दिया गया फिर भी सीट नहीं निकाल पाई। यदि फिर से उन्हें ही टिकट दिया गया तो भाजपा के लिए यह सीट निकालना मुश्किल होगा।

शिकायत लेकर पहुंचे नेताओं के मुताबिक रेखा गुप्ता की छवि इलाके में ठीक नहीं है। नेताओं ने यह भी कहा कि इलाके की जनता की लगातार यह शिकायत रहती है कि रेखा गुप्ता का वर्ताव जनता के बीच ठीक नहीं रहता है।

खबर है कि इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश में जुटी हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.