बजाते रहो भारत न्यूज़ ,नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में टिकटार्थियों की की भीड़ लगातार बनी हुई है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है की आखिर भाजपा अपनी पहली लिस्ट कबतक जारी करेगी और ये भी कि पहली लिस्ट में लगभग कितने लोगों का नाम होगा।
खबर है कि चुनाव समिति ने 70 सीटों में से प्रत्येक पर संभावित उम्मीदवारों के चार से पांच नाम को शॉर्टलिस्ट किया है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता वाली समिति ने 700 से अधिक उम्मीदवारों की सूची तैयार की। बीते गुरुवार को 4 घंटे इन सभी नामोोंपर चर्चा हुई जिसके बाद हर एक विधानसभा से 4 से 5 नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए ।
भाजपा के विश्वशनीय सुत्र ने बताया कि शनिवार को होने वाली समिति की संभावित अगली बैठक में इन नामों पर आगे फिर चर्चा की जाएगी ।
केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा के बाद अगले हफ्ते उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। ये भी बताया जा रहा है कि पहली सूची में 20 से 30 नामों की घोषणा हो सकती है।