SEEMA HAIDER की प्रेग्नेंसी की खबर चली तो आग बबूला हुआ भारत

बजाते रहो भारत न्यूज़

पाकिस्तानी अवैध घुसपैठ सीमा हैदर की प्रेगनेंसी की खबर चली तो ट्रोलर्स ने खबर चलाने वाले को खूब खरी खोटी सुनाई ।

असल मे सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी की खबर वायरल होने के बाद एक निजी चैनल ने जैसे ही अपने प्लेटफार्म के ज़रिए ट्वीट किया वैसे ही लोगों ने चैनल को जमकर खरी खोटी सुनाई।

शरद अग्रवाल ने लिखा कि शर्म आनी चाहिए ऐसे चैनल को जो देश और लोगों की समस्याओं से सम्बन्धित खबरों की तरफ ध्यान न देकर ऐसी बेहूदी खबरें दिखा रहा है।इस खबर का लोगों से क्या लेना-देना। पाकिस्तानी lady pregnant हो गई तो इसको media एक खबर की तरह दिखा रहा है और social media पर भी डाल रहा है।कितना गिरोगे।

सुगंधा लिखती है कि यही न्यूज मिली थी बताने को और तो दुनियां में कुछ हो ही नही रहा होगा

देवेश यादव लिखते हैं बधाई हो गोबर भक्तों की दीदी गर्भवती हो गई।

परवीन कौशिक लिखते है कि यही तो है भारत का कानून जिस महिला को गैर कानूनी रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए जेल में होना चाहिए था वह भारत में रहकर पैसा कमा रही है और मीडिया उसके मां बनने की खुशी ऐसे बांट रहा जैसे सीमा हैदर के बच्चों का मामा।

सतेंद्र लिखते है कि मीडिया का उद्देश्य महत्वपूर्ण और समाजोपयोगी जानकारी देना होना चाहिए, जैसे कि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, या पर्यावरणीय मुद्दों पर रिपोर्ट करना। व्यक्तिगत मामलों को अनावश्यक रूप से सुर्खियों में लाना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह किसी की निजता का उल्लंघन भी हो सकता है।

अनुज लिखते है कि दोगला पन देखिए हमारा, के जो किसी का घर बरबाद करके गैर कानूनी तरीके से भारत में आई, बच्चों को बाप से अलग करके आई, उसको सर पर लेके नाचे, और हमारी बहन @SonakshiSinha ने मज़हब से बाहर के लड़के से शादी क्या की, सालों ने दिन रात ज़हर उगला उसके लिए। गज़ब के दोगले हैं हम!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.