पैरामिलिट्री के जवानों ने अमित शाह को याद करवाया उनका वादा जिसमें शाह ने….

बजाते रहो भारत न्यूज़
नई दिल्ली
अलॉइंस महासचिव रणबीर सिंह द्वारा शांति रक्षक बल सीआरपीएफ महिला विरांगनाओं की टुकड़ी से मुलाकात कर उनके साहस एवं शौर्य की तारीफ करते हुए कहा कि आज़ महान फोर्स सीआरपीएफ जवान जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ से लेकर मणिपुर तक आतंकवाद, नक्सलवाद व अलगाववाद से लोहा ले रहे हैं।
अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा माननीय गृहमंत्री जी अमित शाह के उस बयान की ध्यान दिलाया जब उन्होंने बीएसएफ के बारे में कहा कि देशवासी आपके द्वारा बॉर्डर पर की जा रही चाक चौबंद चौकसी के कारण चैन की नींद सोते हैं। पिछले दिनों बीजापुर के नक्सली बीहड़ों में पहुंचे श्री अमित शाह द्वारा कोबरा बटालियन (सीआरपीएफ) जवानों बीच उनकी शौर्य गाथाओं की तारीफ करते हुए ऐतिहासिक ऐलान किया कि अगले साल तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे। ज्ञातव्य रहे कि सीआरपीएफ जवानों द्वारा लोकतंत्र के मंदिर संसद, भगवान रामलला, सरदार पोस्ट को पाकिस्तानी आतंकी हमलावरों से बचाया था। पूर्व एडीजी सीआरपीएफ श्री एचआर सिंह ने जवानों को अनुशासित रहने की अपील करते हुए कहा कि पुरे राष्ट्र को आप पर गर्व है क्योंकि सरहदों के वास्तविक पहरेदार केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान हैं और यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी से पैरामिलिट्री फोर्सेस जवानों एवं विरांगनाओं को बहुत उम्मीदें हैं। अमृत काल के विशेष अवसर पर सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों, विरांगनाओं एवं आफिसर्स व उनके परिवारों को एसोसिएशन की तरफ से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.