Delhi Big breaking : अधिकारियों को सख्त निर्देश यदि एमपी,एमएलए की बात को किया नजरअंदाज तो बड़े एक्शन के लिए हो जाएं तैयार

बजाते रहो भारत न्यूज़

21 मार्च ,2025

दिल्ली सरकार में कार्यरत सभी अधिकारियों को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्मेंट GAD, दिल्ली सरकार द्वारा एक आर्डर जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि कोई भी अधिकारी किसी भी एमपी या एमएलए के कार्य को नजरअंदाज नहीं कर सकता है वरना कड़े एक्शन के लिए तैयार रहे।

बता दें कि जारी किए गए ऑर्डर में लिखा गया है कि दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को जानकारी दी कि दिल्ली के चुने गए विधायकों द्वारा भेजी गई चिट्ठी फोन कॉल एस या फिर मैसेज को अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।

इस बात को गंभीरता से लेते हुए हुए मुख्य सचिव के निर्देश पर GAD, GNCTD,DOPT,GOI द्वारा सभी  बड़े अधिकारियों को लिखित में निर्देश जारी किया गया है। जिसमें लिखा है कि किसी भी MP या फिर MLA द्वारा अधिकारियों को लेकर शिकायत नहीं आनी चाहिए यदि शिकायत आई तो उस अधिकारी के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.