DERC के नए अध्यक्ष ने ली शपथ तो ऊर्जा मंत्री ने कहा गर्मी…

बजाते रहो भारत न्यूज़

नई दिल्ली , 24 मार्च 2025

ऊर्जा मंत्री, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार  आशीष सूद ने आज दिल्ली सचिवालय के अपने कक्ष में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त)  उमेश कुमार को दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर मुख्य सचिव, ऊर्जा सचिव के साथ साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
मंत्री महोदय ने  उमेश कुमार को अध्यक्ष बनने के लिए बधाई देते हुये दिल्ली के ऊर्जा क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।
उन्होंने कहा की दिल्ली में गर्मी का मौसम आ गया है इसलिए दिल्ली में बिजली संबंधित समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सभी बिजली वितरण कंपनियों से वेहतर तालमेल बनाकर दिल्ली के लोगों के हित में काम करें।
 कुमार इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं। आयोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ऊर्जा क्षेत्र में एक स्वतंत्र विनियामक निकाय के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही आयोग बिजली शुल्क निर्धारित करने, बिजली वितरण कंपनियों के काम को विनियमित करने और बिजली बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।
इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा की इस नियुक्ति से दिल्ली सरकार को दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.