बजाते रहो भारत न्यूज़
श्रावणी मिश्रा भूपति
नई दिल्ली 1 अप्रैल 2025
31 मार्च को दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान प्रकोष्ठ, दिल्ली द्वारा संयोजक सीए श्रीराम अटल के संयोजन में राजस्थान स्थापना दिवस एवं गणगौर महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मुख्य उपस्थिति रही ।
ऑडिटोरियम और बाहर के मैदान में आए हुए विशाल राजस्थानी समूह के सामने जब मंच पर मुख्यमंत्री आई तो जनसमूह का उत्साह अद्भुत था तभी मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में घोषणा की कि अगले वर्ष से दिल्ली सरकार द्वारा प्रति वर्ष राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाएगा I
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी राजस्थानी भाई बहिनों को राजस्थान दिवस, हिन्दू नव वर्ष एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं दी । शेखावत ने देश में राजस्थानियों के योगदान के बारे में बताते हुए कहाँ कि अंग्रेजों से लड़ाई से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक राजस्थानियों का देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है I
प्रदेश संयोजक सीए श्रीराम अटल और स्वागताध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया ।
सीए श्रीराम अटल ने इस अवसर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में राजस्थान की बड़ी आबादी को देखते हुए भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ का गठन किया I राजस्थानियों को दिए इस सम्मान के लिए सभी राजस्थानी प्रवासी हार्दिक आभारी है I
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, विधायक राजकुमार भाटिया, विधायक अजय महावर, अशोक ठाकुर, संदीप कपूर, समाजसेवियों में कन्हैयालाल जैन पटवारी जी, शुभकरण बोथरा जी, डॉ एस.एस.अग्रवाल जी, सुखराज सेठिया जी, डॉ एस एन चांडक जी, श्री पारसमल जैन जी, अनुराग गर्ग जी, श्री पन्नालाल बेद जी सहित कई गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति रही I कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव गुगलानी ने किया I
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मरू कोकिला सीमा मिश्रा जी, सुप्रसिद्ध राजस्थान लोक गायिका रही I महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गणगौर प्रतियोगिता बहुत ही आकर्षक रही ।
कार्यक्रम संयोजक समिति में प्रदेश संयोजक सीए श्रीराम अटल, श्री सज्जन शर्मा, श्री दिलीप सिंह राठौड़, सीए विनोद बलदेवा,सज्जन सिंह चौहान, श्री मंगल राजपुरोहित, श्री महेश रांदर, श्री मनोज साबू, श्री कमलेश यादव, श्री बसंत महेरिया, श्री भूपेन्द्र गोठवाल, श्री ललित मेहता, गोपाल बिहानी, डॉ ईश्वरदान, बनवारी लाल स्वामी, महेश कोठारी, नारायण माहेश्वरी, राजकुमार फलवरिया, दीपाराम चौधरी, प्रवीण रतनू, नवरत्न सचेती, पवन गिरिया, चंद्रपाल बेरवा, सुरेंद्र चौधरी, पवन लखोटिया, प्रदीप मोहन चंदोलिया, योगेश जाजू, एडवोकेट किशन लाल, प्रवीण जैन, मनोज साबू , मुकेश मालपानी, राकेश जाजू , अंकुर रस्तोगी, हरीश सारडा, पवन डागा, अभय कुमार रांका, प्रदीप लखोटिया, कैलाश अग्रवाल, प्रदीप लाहोटी, कान सिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश गूगरवाल,कमलकांत व्यास, जे डी राजपुरोहित, योगेश शर्मा , मनोज शर्मा, मनोज बाफना , भैरव राजपुरोहित , संजय सोमानी, पुरुषोत्तम काबरा, राजेश शर्मा, संजीव कुमार पुनिया सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की टीम रही I
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक समिति में श्रीमती किरण लढ़ा, श्रीमती मोनिका माहेश्वरी, श्रीमती रिंकू रंका, श्रीमती जयश्री अटल, श्रीमती कुसुम लूनिया, श्रीमती नीरू लाहोटी, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती शालू सोनी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सुन्दर संयोजन किया I