बजाते रहो भारत न्यूज़
श्रावणी भूपति
नई दिल्ली। 04 अप्रैल 2025
सहकारिता मॉडल से आधिक से आधिक लोगों को जोड़कर दिल्ली में नया कॉर्पोरेट मॉडल तैयार किया जा रहा है।
सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में ‘सिनर्जी’ फिनटेक एंड कॉर्पोरेट सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।
रविन्द्र इन्द्राज ने कहा की युवाओं को रोजगार पाने की जगह रोजगार देने में सक्षम बनने की अप्रोच अपनाना चाहिए। रोजगार सृजन के साथ, गरीब और मध्यम वर्ग को अच्छी गुणवत्ता और अपेक्षाकृत कम क़ीमत की वस्तुएं उपलब्ध कराना सहकारिता मॉडल के जरिये संभव है। घरेलू और परम्परा से जुड़ी छोटी चीजों का संगठित रूप में उत्पादन ग्रामीण अर्थव्यवस्था खासकर गरीब वर्ग को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगा। इसमें स्वसहायता समूहों को बढ़ावा देना, महत्वपूर्ण योगदान देगा।
सहकारिता मंत्री ने कहा की दिल्ली की रेजीडेंशियल सोसायटी में स्वसहायता समूहों के स्टोर्स खुलेंगे। दिल्ली के लोग उनसे खरीदारी करेंगे और प्रोडक्ट के निर्माण में लगने वाली वस्तुओं की आपूर्ति भी करेंगे, इससे कई लोगों की आमदनी उससे जुड़ेगी।
रविन्द्र इन्द्राज ने कहा की गुजरात ने सहकारिता मॉडल के जरिये बड़े उद्यम तैयार किये हैं और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार दिया है। देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस सेक्टर को बढ़ावा देने और सुसंगठित करने का काम किया है। अब दिल्ली भी आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तैयार है।
रविन्द्र इन्द्राज ने कहा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विकसित दिल्ली लक्ष्य के लिए सहकारिता से स्वावलम्बन को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार नये प्रयास करने के आदेश दिये हैं। महिलाओं को रोजगार और युवाओं को प्रोत्साहन देकर इस दिशा में हम आगे बढ़ेंगे।