सीएम साहिबा का अधिकारियों को सख्त निर्देश कहा काम करने वाले अधिकारियों को मिलेगा सरकार का साथ लेकिन लापरवाही बरती तो…
बजाते रहो भारत न्यूज़
श्रावणी भूपति
नई दिल्ली, 4 अप्रैल 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली सरकार के सभी विभागों के प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन, बजटीय प्रगति, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जल आपूर्ति और अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की प्राथमिकताएं तय करें और सुनिश्चित करें कि निर्धारित समयसीमा में उन्हें पूरा किया जाए। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को योजनाबद्ध ढंग से वर्किंग चार्ट तैयार करने और मुख्य सचिव को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है और सभी विभागों को ” सार्वजनिक शिकायत निवारण प्रणाली ” को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए गए है।
उन्होंने बताया कि काम करने वाले अधिकारियों को सरकार का पूरा साथ मिलेगा लेकिन लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर कार्रवाही की जाएगी | इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक प्रणाली में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और परिणाम आधारित कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करना है।
बैठक के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर सुविधाएं देना है। योजनाओं की सिर्फ घोषणा करना पर्याप्त नहीं, बल्कि उनका प्रभावी क्रियान्वयन और जनता तक लाभ पहुंचाना भी ज़रूरी है।
आज की बैठक के दौरान सरकार ने दिल्ली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सभी विभागों के प्रमुखों के साथ चर्चा की और उनके सफल क्रियान्वयन पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक के प्रमुख बिंदु शिक्षा ,स्वास्थ्य ,परिवहन ,अस्पतालों और दवाओं की उपलब्धता ,पानी की समस्या,जलभराव , प्रदूषण , बुनियादी ढांचा विकास, शासन एवं प्रशासनिक सुधार, नागरिक शिकायत निवारण रहे।
उन्होंने आगे बताया कि बैठक में सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने विभागीय कार्यों की प्राथमिकताएं तय करें और उन्हें निर्धारित समयसीमा में पूरा करें। साथ ही प्रत्येक विभाग को अगले 100 दिनों, 6 महीनों और 9 महीनों के लिए अपने लक्ष्य तय करने और उसी के अनुसार योजनाबद्ध ढंग से वर्किंग चार्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए गए है और नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट मुख्य सचिव को प्रस्तुत करने होगें।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी निर्देशित किया कि सभी विभाग नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट मुख्य सचिव को प्रस्तुत करें, ताकि सरकार कार्यों की वास्तविक स्थिति से अवगत रह सके और आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जा सकें। जनहित को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने “सार्वजनिक शिकायत निवारण प्रणाली” को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि पानी की समस्या ,जलभराव, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, अस्पतालों की व्यवस्था और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता जैसे जनजीवन से जुड़े मुद्दों पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि हॉस्पिटल में जांच करने वाली मशीनों और दवाई की कोई कमी न हो।
बैठक में मुख्यमंत्री ने दोहराया कि दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है, और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन में काम की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता सर्वोपरि है, और इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार नागरिकों को बेहतर सेवाएं, पारदर्शी शासन और समयबद्ध विकास कार्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और यही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली की जनता ने हम पर भरोसा किया है, अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हर वादा पूरा करें। सभी विभाग मिलकर काम करेंगे तो दिल्ली को एक मॉडल सिटी बनाना संभव होगा।