Breaking news: बिना हाउस टैक्स रिकॉर्ड अपडेट के सिटी एसपी जोन कार्यालय कर रहा है अवैध उगाही
2004 से लेकर अबतक नहीं है कोई भी टैक्स रिकॉर्ड
उत्तरी दिल्ली नगर निगम का सिटी एसपी जोन कार्यालय भ्रष्टाचार को लेकर लगातार सुर्खियों में बना रहता है।उसी कड़ी में एक और भ्रष्टाचार उजागर होने की खबर सामने आई है।
निगम सूत्रों की माने तो 2004 से लेकर अबतक इस जोनल दफ्तर में हाउस टैक्स रिकॉर्ड अपडेट के नाम पर कुछ भी नहीं है। बावजूद इसके इलाके की जनता को मोटी रकम चुकाने की नोटिस लगातार डीसी कार्यालय द्वारा भेजे जा रहे है। उधर इलाके की जनता की माने तो इस जोनल ऑफिस ने जबरन उगाही करने का ये तरीका शुरू कर दिया है।
इस खबर को लेकर सिटी एसपी जोन की डीसी शशांक आला से जब सवाल करने बजाते रहो न्यूज़ की पत्रकार पहुंची तो डीसी मैडम ने अपना आपा खोते हुए पत्रकार के साथ बदसलूकी की और कैमेरा भी छीन लिया। इससे ये ज़ाहिर हो रहा है कि जनता की शिकायत में सच्चाई पूरी है।