सांसद होने के नाते आया हूँ जल्द समाधान करूँगा : मनोज तिवारी

पानी पंचायत करने भाजपा सांसद मनोज तिवारी पहुंचे कबीर बस्ती

 

जल समस्या पर आज भाजपा सांसद मनोज तिवारी अपने लोकसभा क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के कबीर बस्ती में  पानी पंचायत करने पहुंचे। जनता को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि पानी की समस्या लगातार भयावह होती जा रही है। सांसद होने के नाते निरिक्षण करना हमारा अधिकार है।

तिवारी ने कहा इस समस्या का कैसे जल्द निदान हो उसके लिए भी हम प्रयासरत्त है। समाधान के लिए हमें केजरीवाल सरकार के साथ बैठकर बात करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे ।

तिवारी ने कहा पानी की समस्या को लेकर अगले एक दो दिन में असर भी देखने को मिल जायेगा। फिर एक महीने बाद फिर आकर रिपोर्ट लूंगा

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.