बीते शनिवार को ही नार्थ एमसीडी हेड क्वार्टर द्वारा डेम्स विभाग के कर्मचारियों की तनख्वाह जोनों में भेज दी गई थी।बावजूद इसके कई जोनों के कर्मचारियों की ओर से शिकायत आ रही है कि अभीतक उनके खाते में सैलरी नहीं पहुंची।
इस बारे में बजाते रहो न्यूज़ ने संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी लेने की कोशिश करी ।उनके मुताबिक अभीतक कर्मचारियों की तनख्वाह मैन्युअल सिस्टम के ज़रिए ही उनके खाते में भेजी जाती रही है। लेकिन निगम इस सिस्टम को पूरी तरह ऑनलाइन करने में जुट गया है।
यही कारण है कि जिन कर्मचारियों का नाम ऑनलाइन अपडेट हो चुका है उनकी तनख्वाह उनके खाते में जा चुकी है।वहीं जिन लोगों की डिटेल्स अभीतक ऑनलाइन नहीं चढ़ पाई है, उन्हें फिलहाल पुरााने मैन्युअल सिस्टम के ज़रिए दे दिया जाएगा।अधिकारी के मुताबिक एक दो दिन के भीतर सभी के खाते में तनख्वाह पहुंच जाएगी।