नॉर्थ एमसीडी में चौंका देने वाला खुलासा : अधिकारियों की हो रही मनमानी,सदन को ठेंगा दिखाकर कर दिया मिनट्स में बदलाव ,जारी किया सर्कुलर
नार्थ एमसीडी में निगमकर्मियों के नियमितीकरण से संबंधित एक और बड़ा चौंका देने वाला मामला सामने आया है।
मामले के अंतर्गत बीते 15 सितंबर 2021 को स्थाई समिति की बैठक व उसके बाद सदन में एक एजेंडा पास हुआ था , जिसमें कोविड-19 में अपनी जान गवा चुके नगर निगम के स्टॉफ के आश्रितों को 5% कोटे के तहत नियमित नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ था। जिसमें ये साफ लिखा था कि नियमितीकरण के मामलों में केवल संबंधित विभाग प्राधिकारी और संबंधित मुख्यालय द्वारा ही कार्यवाही की जाएगी।
लेकिन ये जानकर हैरानी होगी कि जो प्रस्ताव स्थाई समिति और सदन द्वारा पास कर दिया गया था । अब उसी प्रस्ताव में अधिकारियों द्वारा सदन को ठेंगा दिखाते हुए बड़ा फेर बदल कर दिया गया है जो लेबर विभाग द्वारा जारी सर्कुलर में साफ पढ़ा जा सकता है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों द्वारा किए गए इस फेरबदल से ये साबित हो रहा है कि अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए यह कार्य किया गया है। फाइनल मिनट्स में जानबूझकर कुछ ऐसी लाइनें जोड़ दी गई है जो भविष्य में निगम स्टॉफ की नियमितीकरण में बाधा बनेगी।