पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदों के लिए आज नामांकन दाखिल किए गए।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है।आज भारतीय जनता पार्टी के दो उम्मीदवारों ने इन पदों पर नामांकन भरा है। स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों के लिए निर्वाचन 16 जुलाई को होगा।
1. स्थायी समिति (अध्यक्ष पद) बी एस पँवार
वार्ड संख्या – 35 – दिलशाद गार्डन ( भाजपा)
2. स्थाई समिति (उपाध्यक्ष पद) दीपक मल्होत्रा, वार्ड संख्या -23 , घोंडली ( भाजपा)