23 मार्च सुबह के 11 बजे से एन.डी.एम.सी क्षेत्र के अन्तर्गत बी.के दत्त्त कॉलोनी में पानी के कनेक्शन लगवाने के लिए संबंधित विभाग के माध्यम से एक ‘कनेक्शन शिविर’ का आयोजन करवाया जा रहा है। यह कनेक्शन निःशुल्क लगवाया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी), मेंबर गिरीश सचदेवा ने बताया कि बीते 28 नवम्बर 2021 को नये मीटर लगवाने के एवज में एनडीएमसी द्वारा 2250 रु का शुल्क लेने का प्रस्ताव रखा गया था। तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा पानी के कनैक्सन के लिए 750 रु शुल्क निर्धारित करने का विचार रखा गया था।
सचदेवा ने बताया कि दोनों ही प्रस्ताव का खुलकर विरोध करते हुए उन्होंने बी.के.दत्त्त कॉलोनी के निवासीयों के लिए निशुल्क पानी का कनेक्शन देने की बात अपनी ओर से पुरज़ोर तरीके से रखी जिसे एनडीएमसी द्वारा स्वीकार कर लिया गया।
सचदेवा ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि बी.के दत्त कॉलोनी की जनता को निशुल्क पानी के कनेक्शन दिये जाएंगे ।वहां के निवासीयों की सुविधा के लिए परिषद के संबंधित विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों को निशुल्क पानी के मीटर लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की समस्त प्रक्रिया को मौके पर ही पूरा करके उन्हे निशुल्क पानी का मीटर लगवा दिया जायेगा ।