आप नेता दुर्गेश पाठक को भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर का संदेश कहा यदि ऑटो/ टैक्सीवालों के दर्द से वाकई परेशान हो तो ….
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी नेता हमेशा से घडियाली आंसू बहा कर आटो टैक्सी चालकों का राजनीतिक दोहन करते रहे हैं पर कभी उनके आर्थिक उत्थान के लियें कुछ भी ठोस नही किया और आज भी उन्हे फिटनेस चार्ज के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय कारणों से पैट्रोलइम पदार्थों एवं सी.ए.जी. आदि के दामों में गत दिनों में वृद्धि हो रही है जिसका आटो टैक्सी चालकों की आय पर प्रभाव पड़ रहा है।
सी.एन.जी. आधारित पब्लिक ट्रांसपोर्ट दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की रीढ़ हैं, बेहतर होगा दुर्गेश पाठक अपने मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल से कह कर आटो टैक्सी चालकों को सी.एन.जी. दामों पर सब्सिडी अथवा स्थानीय करों में छूट दिलवायें ताकि चालकों की आमदनी एवं आम नागरिकों दोनों पर कोई कुप्रभाव ना पड़े।
असल में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पाठक ने कहा कि फिटनेस सर्टिफिकेट का नवीनीकरण लेट होने पर पहले ऑटो के ऊपर 300 का जुर्माना लगाया जाता था, लेकिन अब मोदी सरकार ने जुर्माना बढ़ाकर ढाई हजार कर दिया है। टैक्सी के ऊपर पहले यह 300 होता था, जिसे बढ़ाकर अब 5 हजार कर दिया गया है। ऐसे में जो लोग दिन भर में 300 से 500 कमाते हैं, वह ढाई हजार से लेकर पांच हजार रुपए जुर्माना कैसे भरेंगे?
साथ ही कहा कि 20 दिनों के अंदर सीएनजी के रेट 14 रुपए से ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं। एक तरफ सीएनजी के रेट बढ़ा दिए तो दूसरी तरफ से जुर्माना भी बढ़ा दिया। ऐसे में दिल्ली वाले कहां जाएंगे। ऑटो-टैक्सी वालों को पहले जहां 400 का मुनाफा होता था वह अब 200 रुपए का रह जाएगा।