इस महंगाई के दौर में केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के साथ घरेलू सिलेंडर के दाम घटाकर बहुत बड़ी राहत की खबर सुनाई है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बड़ी खबर की घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि हमारी सरकार ने केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर रुपये8 और डीजल पर 6 रुपये घटा दी है।जिसके बाद अब पेट्रोल 9 .30 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि इस साल सरकार प्रति गैस (12 सिलिंडर तक) पर ₹200 की सब्सिडी भी देने जा रही है इससे 9 करोड़ जनता को प्रधानमंत्री उज्वल योजना के तहत लाभ मिलेगा इस कदम से हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।
निर्मला सीतारमण ने बताया कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है तब से गरीबों के लिए काम कर रही है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अब तक गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवार की मदद के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं । यही वजह है कि पुरानी सरकार के मुकाबले नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में इन्फ्लेशन घटा है।
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा है कि पूरा देश अभी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। विश्व भी कोविड-19 महामारी से उभरने की कोशिश कर रहा है। यूक्रेन युद्ध की वजह से कई तरह की परेशानियां सामने आई हैं। केंद्र में बैठी मोदी सरकार हर विपरीत स्थिति में देश की जनता के साथ लगातार खड़ी है।