उत्तरी दिल्ली के तहत आने वाली लगभग 35 सड़कों की तस्वीर जल्द बदलने वाली है।इसे लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इंजीनियर इन चीफ केपी सिंह ने अपनी कमर कस ली है।
संबंधित विभाग सूत्रों की माने तो केपी सिंह ने इस कार्य के लिए केंद्र की यूडी मिनिस्ट्री को एक आवेदन भेजा है। जिसमें उन्होंने यूनियन डेवलपमेंट फंड (यूडीएफ) के तहत सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए लगभग 248 करोड़ की मांग की है।विभाग के मुताबिक सड़कों के सुधार के लिए दो मशीनें खरीदी जाएंगी ताकि सड़कों को जल्द ठीक किया जा सके।
सूत्रों की माने तो इसे लेकर के पी सिंह केंद्रीय यूनियन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के लगातार संपर्क में हैं ताकि जल्द से जल्द फंड जारी हो और सड़क ठीक करने का काम शुरू हो सके।
बता दें कि एकीकृत निगम के बाद इंजीनियर इन चीफ के पी सिंह को 6 जोन का भार दिया गया है। जिसमें सिटी एसपी, करोल बाग ,सिविल लाइन, नरेला, रोहिणी और केशव पुरम जोन आते हैं ।जिन 35 सड़कों के सुधार करने की यहां बात हो रही है वह सड़कें इन्हीं जोनों में आती हैं।