बड़ी खबर : 40 बड़े अधिकारियों के नाम जारी हुआ बड़ा आदेश…

दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग में 40 आईएएस और दानिक्स ऑफिसर के नाम का ऑर्डर जारी किया है। यह आर्डर उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित है।

पहले नंबर पर संतोष कुमार राय हैं जो 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ।उन्हें नई दिल्ली के डी एम पद पर पोस्टिंग दी गई है। तो वही दूसरे नंबर पर मोनिका प्रियदर्शनी का नाम है जो 2014 बैच की आईएएस हैं ।उन्हें साउथ दिल्ली की डीएम के साथ-सथ एनयूएलएम  के एमडी की भी जिम्मेदारी दी गई है।

तीसरे नंबर पर सोनालिका जीवनी है। जो 2017 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। उन्हें साउथ दिल्ली की डीएम पद से हटाकर स्पेशल सेक्रेट्री अर्बन डेवलपमेंट बना दिया गया है। वहीं चौथे नंबर पर सोनिका सिंह हैं जो 1997 बैच की दानिक्स अधिकारी हैं। सोनिका अब तक ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली में बतौर डीएम पोस्ट पर कार्यरत थीं। उन्हें अब सेंट्रल दिल्ली की डीएम बना दिया गया है।

पांचवें नंबर पर हैं हेमंत कुमार का नाम है जो कि 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें साउथ वेस्ट दिल्ली का डीएम बनाया गया है।तो वही छठे नंबर पर विक्रम सिंह मलिक हैं जो 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के सेक्रेटरी के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

सातवें नंबर पर ईशा खोसला का नाम है जो 2011 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। खोसला अब तक एनडीएमसी की सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थी। उन्हें अब साउथ ईस्ट दिल्ली के डीएम पद पर पोस्टिंग दी गई है। तो वही आठवें नंबर पर अनिल बंका हैं। अनिल 1997 बैच के दानिक्स अधिकारी हैं जिन्हें पूर्वी दिल्ली के डीएम पद पर पोस्टिंग दी गई है।

नौवें नंबर पर विश्वेंद्र का नाम है। विश्वेंद्र 2001 बैच के दानेक्स अधिकारी हैं जो अब तक साउथ ईस्ट दिल्ली के डीएम पद पर कार्यरत थे। विश्वेंद्र को अब सोशल वेलफेयर विभाग में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। उधर दसवें नंबर पर तारीख थॉमस हैं। थॉमस 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें डीडीए में कमिश्नर के पद पर भेजा गया है।

11वे नंबर पर रामनिवास शर्मा का नाम हैं। शर्मा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें अभी अभी एकीकृत दिल्ली नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर का चार्ज दिया गया था। शर्मा को दिल्ली नगर निगम से दिल्ली सरकार के अधीन लेबर विभाग में बतौर कमिश्नर पोस्टिंग दी गई है। 12वे नंबर पर प्रिंस धवन हैं ,जो 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ।उन्हें दिल्ली सरकार के अधीन आईटी डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेट्री की पोस्टिंग दी गई है।

तो वही 13वें नंबर पर जितेंद्र कुमार जैन हैं। जैन 1995 बैच के दानिक्स अधिकारी हैं। अबतक जितेंद्र दिल्ली नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। जितेंद्र को दिल्ली सरकार के सर्विसेज डिपार्टमेंट में आगे की पोस्टिंग के लिए रिपोर्ट करना होगा। वही 14वे नंबर पर राजेश गोयल हैं। गोयल 2001 बैच के दानिक्स अधिकारी हैं। गोयल को भी दिल्ली सरकार के सर्विस डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करना होगा।वही 15वें नंबर पर रंजीत सिंह हैं जो 2003 बैच के दानिक्स  अधिकारी हैं उन्हें भी दिल्ली सरकार के सर्विस डिपार्टमेंट में पोस्टिंग के लिए रिपोर्ट करना है।

वहीं 16वें नंबर पर अंजलि सहरावत हैं जो 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। सहरावत को एकीकृत दिल्ली नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। वही 17वें नंबर पर एंजल भारती चौहान जो कि 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें भी एकीकृत दिल्ली नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

 18वें नंबर पर वंदना राव हैं जो 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें भी एकीकृत दिल्ली नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर के पोस्ट पर भेजा गया है। 19वें नंबर पर आशीष कुंद्रा हैं जो कि 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कुंद्रा को ट्रांसपोर्ट विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेट्री के साथ कमिश्नर के पद की भी जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें आईएंडएफसी विभाग में डेवलपमेंट कमिश्नर और सेक्रेटरी का अतिरिक्त भार भी सौंपा गया है।

20वें नंबर पर एच राजेश प्रसाद हैं जो कि 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं उन्हें प्रिंसिपल सेक्रेट्री एजुकेशन से हटाकर अब प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी बना दिया गया है। 21वें नंबर पर अशोक कुमार हैं। कुमार 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ।उन्हें एजुकेशन विभाग में सेक्रेटरी के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

22वे  नंबर पर उदित प्रकाश हैं उदित प्रकाश 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रकाश अब तक दिल्ली जल बोर्ड में सीईओ के पद पर कार्यरत थे। जो अब हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर विभाग के  स्पेशल सेक्रेटरी बना दिए गए हैं । साथ ही उन्हें डीएसएचएम के डायरेक्टर के साथ-साथ एलएनएच के नोडल ऑफिसर की भी जिम्मेदारी दी गई है। 23वें नंबर पर पी कृष्णमूर्ति हैं जो कि 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें  उदित प्रकाश की जगह दिल्ली जल बोर्ड का सीईओ बना दिया गया है।

वही 24वें नंबर पर शूरवीर सिंह हैं। सिंह 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें डीएसएसबी का चेयरमैन बनाया गया है। साथ ही उन्हें कॉर्पोरेशन के सेक्रेटरी का भी अतिरिक्त भार सौंपा गया है। 25 वें नंबर पर हैं अंकुर गर्ग हैं। गर्ग 2003 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो अब तक ट्रेड एंड टैक्स  विभाग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे ।अब उन्हें सेक्रेटरी आईटी बना दिया गया है। साथ ही उन्हें यूटीसीएस के डायरेक्टर और जीएसडीएल के एमडी का अतिरिक्त भार भी सौंपा गया है।

26 वें नंबर पर एसबी दीपक कुमार हैं जो 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं उन्हें ट्रेड एंड टैक्स विभाग का कमिश्नर बना दिया गया है। 27वे नंबर पर नवीन एस एल हैं। नवीन 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो अब तक सर्विसेज विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे। नवीन को अब दिल्ली जल बोर्ड में मेंबर एडमिनिस्ट्रेशन के पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है ।

28 वें नंबर पर खिल्ली राम मीना का नाम है। जो 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मीना अब तक विजिलेंस डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेट्री कम डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। मीना को अब दिल्ली सरकार के रेवेन्यू विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी कम डिविजनल कमिश्नर बना दिया गया है। 29 वें नंबर पर सुधीर कुमार हैं। कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें आप विजिलेंस विभाग में सेक्रेटरी कम डायरेक्टर के पद पर पोस्टिंग दी गई है

30वे नंबर पर संजय गोयल है। गोयल अब तक नॉर्थ एमसीडी में आयुक्त के पद पर कार्यरत थे जिन्हें अब अर्बन डेवलपमेंट सेक्रेट्री बना दिया गया है। 31वे नंबर पर गरिमा गुप्ता है गरिमा 2004 बैच की अधिकारी हैं जिन्हें सोशल वेलफेयर में सेक्रेटरी के पद पर पोस्टिंग दी गई है। साथ ही उन्हें वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट विभाग की सेक्रेटरी के साथ शाहजहानाबाद रीडेवलपमेंट काउंसिल के एमडी की भी जिम्मेदारी दी गई है।

32 वे नंबर पर सुनील कुमार हैं।कुमार 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ।उन्हें  डुसिब में मेंबर के पद पर भेजा गया है। 33 वे नंबर पर चोखाराम गर्ग हैं। गर्ग 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। गर्ग को इंफॉर्मेशन एंड पब्लीसिटी विभग के सेक्रेटरी बनाने के साथ-साथ इंडस्ट्रीज और लैंड बिल्डिंग विभाग में भी सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

35वे नंबर पर संजीव कुमार मित्तल हैं। मित्तल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें डीएसआईआईडीसी विभाग में एमडी के पद पर पोस्टिंग दी गई है। 36वे नंबर पर संजय गिहर हैं।गिहर 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ।उन्हें हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर विभाग में स्पेशल सेक्रेट्री की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही संजय  डीएसएसीएस में  प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी बना दिए गए हैं।

37 वे नंबर पर कृष्ण कुमार हैं।कुमार 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं उन्हें वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट विभाग के डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है । 38वे नंबर पर एसके जैन हैं। जैन 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । जैन अब तक ट्रेड एंड टैक्स विभाग के स्पेशल कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें कैट्स में प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें हेल्थ विभाग में स्पेशल सेक्रेट्री का भी अतिरिक्त भार सौंपा गया है।

39वे नंबर पर के महेश हैं। महेश 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें डुसिब विभाग में सीईओ बना दिया गया है ।वही आखिरी 40 वें स्थान पर कुलानंद जोशी का नाम हैं। जोशी 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें फाइनेंस विभाग में स्पेशल सेक्रेट्री की जिम्मेदारी दी गई है।

                                                                      

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.