जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ आज जिस मुकाम पर पहुंची है वहां पहुँचने के लिए नेहा ने बहुत ज्यादा संघर्ष किया है । नेहा बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली सिंगर बन चुकी है और हर कोई उनकी सुरीली आवाज का दीवाना है |
नेहा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था की वे एक बहुत ही साधारण परिवार से नाता रखती है और उन्होंने बताया था की बचपन के दिनों में उनके पिता सोमोसे बेचकर परिवार का पालन पोषण किया करते थे |
नेहा ने बताया था कि जब उनकी उम्र मात्र 4 साल की थी तब से ही वे भजन मंडलियों में गाना गाने लगी थी क्योंकि पैसों की इतनी तंगी थी की अगर घर का हर आदमी कुछ न कुछ कान न करें तो गुजारा करना भी मुश्किल हो जाता था और इस वजह से नेहा पूरी पूरी रात जागरण में गाना गाती थी|