DJB: इन इलाको में रहने वाले लोग हो जाइए सावधान : कल यानी रविवार को पानी सप्लाई प्रभावित होने की सूचना आई है…
दिल्ली जल बोर्ड ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए यह सूचित किया है कि वजीराबाद में यमुना का जलस्तर घट जाने की वजह से पानी का लेवल 674.50 फ़ीट से घटकर 668.30 फ़ीट हो गया है। इस बड़ी वजह के कारण वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी के उत्पादन का काम प्रभावित हो गया है। यही कारण है कि रविवार यानी 5 जून को चंद्रावल और ओखला में पानी की सप्लाई तब तक प्रभावित रहेगा जब तक पानी का लेवल बेहतर नहीं हो जाता है।
जो एरिया इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे वह हैं सिविल लाइंस, हिंदू राव हॉस्पिटल, के अलावा कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, एनडीएमसी इलाका, ओल्ड एंड न्यू राजेंद्र नगर, ईस्ट पटेल नगर, वेस्ट पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और उसके आसपास के इलाके, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुग़लकाबाद ,संगम विहार, अंबेडकरनगर ,प्रहलादपुर और उसके आसपास के इलाके, रामलीला ग्राउंड ,दिल्ली गेट ,सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद ,साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश ,बुराड़ी और उसके आसपास के इलाके और कैंटोनमेंट एरिया और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्से में भी पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।