दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इस बेहतरीन कार्य में दे रहे है अपना अहम योगदान..
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली नगर निगम ने आज करोल बाग क्षेत्र में 4 एफसीटीएस मशीनों का उद्घाटन किया।इस मौके पर कचरे के स्रोत पर पृथक्करण का कार्य, हुक लोडर के कार्य, FCTS कॉम्पेक्टिंग और फिर भलसवा ले जाने का एक लाइव डेमो भी प्रदर्शित किया गया। दिल्ली नगर निगम द्वारा उठाये गए इस महत्वपूर्ण कार्य के द्वारा उक्त वार्डों में लगभग 15 ढलावो को बंद कर दिया जायेगा जहाँ पर ये एफसीटीएस मशीने स्थापित की गई हैं।
इस मौके पर दिल्ली नगर निगम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने अपने घरों में कचरे के उचित पृथक्करण के बाद कचरे के ठीक से निपटाने का संकल्प लिया ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने के अपने वादे के रूप में स्कूली बच्चों ने दीवार पर अपने हाथों के निशान अंकित किए और स्थानीय लोगों को पर्यावरण को संरक्षित रखने का सन्देश दिया।
इस मौके पर उपायुक्त, शशांक आला ने कहा कि इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल करने के पीछे निश्चित रूप से यह सन्देश देना है कि पर्यावरण को साफ स्वच्छ रखने के हमारे कार्यों का भावी पीढ़ियों पर असर पड़ेगा और इसलिए कचरे का उचित निपटान बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि एफसीटीएस मशीनों की स्थापना के बाद इन वार्डों के निवासी बेहद उत्साहित हैं क्योंकि अब उनका क्षेत्र गंदे कचरे के ढलावो से मुक्त होगा । सुश्री शशांका ने कहा कि जोन का लक्ष्य जून 2022 के अंत तक कुल 42 ढलावो को बंद करना है। उन्होने दिल्ली नगर निगम की ओर से सभी नागरिकों से अपील की, कि वे कचरे के वैज्ञानिक तथा उचित निपटाने करने की दिल्ली नगर निगम की मुहीम में अपना योगदान दें और घरेलू स्तर पर ही कचरे का पृथकीकरण करें।