भारत वंदना पार्क के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे उपराज्यपाल ने अधिकारियों को दिया ये बड़ा निर्देश…
दिल्ली के उपराज्यपाल,विनय कुमार सक्सेना ने आज द्वारका में विकसित किये जा रहे भारत वंदना पार्क में निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति तथा निर्धारित समय सीमा की समीक्षा की।
भारत की समृद्ध सांस्कृतिक, भाषाई और भौगोलिक विविधता को दर्शाता ये पार्क देश की राजधानी में मिनी इंडिया को प्रतिबिंबित करेगा। इस पार्क को दिल्ली विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में एन बी सी सी द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
दिल्ली के पराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने चल रहे निर्माण कार्यों का जायज़ा लेते हुये डी डी ए और एन बी सी सी के वरिष्ठ अधिकारियों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और ये सुनिश्चित करने को कहा कि चल रहे निर्माण कार्यों में उच्चतम वैश्विक मानकों का पालन हो।उन्होंने कहा कि क्वालिटी में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।
सक्सेना ने कहा कि वह प्रत्येक माह व्यक्तिगत रूप से इस पार्क के निर्माण का निरीक्षण और मानिटरिंग करेंगे। अब तक पूरे किए जा चुके निर्माण कार्य पर संतुष्टि व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि, कोविड महामारी सम्बंधित लॉक डाउन और प्रदूषण के वजह से निर्माण कार्यों पर समय समय पर लगाये जाने वाले प्रतिबंधों के बावजूद यहां काम चलता रहा परंतु इसमे तेजी लाने की आवश्यकता है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह प्रयास करें कि पार्क का निर्माण निर्धारित समय सीमा से पहले हो ताकि जल्दी से जल्दी दिल्ली तथा राष्ट्र को इसे समर्पित किया जा सके।
भारत वंदना पार्क की खूबियों के बाबत सक्सेना ने कहा कि, ये न केवल अपने आस पास के इलाकों के लैंडस्केप का खूबसूरत संवर्धन करेगा बल्कि दिल्ली के नागरिकों और देश भर से आये सैलानियों के लिये एक विश्वस्तरीय पर्यटन, शिक्षा एवं रमणीकता का केंद्र बनेगा।
सक्सेना ने कहा कि देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस पार्क का लोकार्पण एक अच्छी श्रद्धांजलि होगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित आज़ादी के अमृत महोत्सव के “कार्य-Actions” तथा “उपलब्धि-Achievements” के थीम के भी अनुरूप होगी।