MCD: निगम के इस विभाग के बाबू पर उसी विभाग के कर्मचारी ने सबूत सहित लगाया है ये गंभीर आरोप…कहा रिटायरमेंट के नाम पर चल रहा है…
बजाते रहो न्यूज़
ये खबर एमसीडी के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उद्यान विभाग कार्यालय से जुड़ी है जहां की यूनियन (दिल्ली प्रदेश एमसीडी उद्यान विभाग कर्मचारी संघ) के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि उद्यान विभाग कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है।
यूनियन के महामंत्री अरुण शर्मा के मुताबिक कुछ दिन पहले उद्यान विभाग में बाबू का काम कुछ पढ़े-लिखे माली देखते थे। परंतु कुछ लोगों ने शिकायत की कि वह लोग काम करने के एवज में पैसा मांगते हैं। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए निदेशक राघवेंद्र सिंह जी ने मालियों को हटाकर एलडीसी पोस्ट के बाबूओं को ज़िम्मेदारी दे दी।बावजूद उसके समस्या जस की तस बनी हुई है ।
यूनियन के महामंत्री अरुण शर्मा ने बताया कि इंद्रपाल नाम का एक बाबू जो उद्यान विभाग में कार्यरत है और डेथ केस और रिटायरमेंट आदि से जुड़े हुए कार्यों को देखता है। उसके द्वारा कुछ रिटायर कर्मचारियों से काम करने के एवज में एक बहुत बड़ी रकम की मांग की जा रही है ।कर्मचारियों ने इसकी जानकारी यूनियन को दी।
उन्होंने बताया कि फिटर अजय जो तिकोना पार्क हाजिरी से रिटायर हुआ उस रिटायर्ड कर्मचारी से उसके लाभांशो के बिल बनाने की एवज में 25 हज़ार रुपये मांगे गए। रकम न दिए जाने पर उसकी रिटायरमेंट के समारोह में उसके लाभांशो का विवरण तक भी नहीं दिया गया।
ऐसा ही एक उदाहरण माली कर्मचारी जल सिंह का भी है जिससे उसके लाभांशो के बिल बनाने के एवज में 70 हज़ार रुपये उपरोक्त बाबू द्वारा मांगे गए ।अरुण शर्मा ने कहा कि यूनियन ऐसे भ्रष्ट बाबुओं पर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग करती है।
अरुण शर्मा ने बजाते रहो न्यूज़ के साथ जल्द एक ऑडियो क्लिप साझा करने की बात कही है जिसमें उपरोक्त बाबू रिटायर्ड कर्मी से 70,000 रुपये की मांग कर रहा है।