MCD : हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी के कर्मचारी पहुंचे “आप” कार्यालय.. कर दिए भाजपा नेता पूनम पराशर से जुड़े कई बड़े खुलासे
हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी का मामला और भी ज्यादा गरमाता नजर आ रहा है ।इस मामले को लेकर हरदयाल लाइब्रेरी के कर्मचारी आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुँचे।जहां आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक द्वारा किए जा रहे एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने भाजपा नेता व हरदयाल लाइब्रेरी की सचिव पूनम पाराशर झा से संबंधित कई बड़े खुलासे किए।
लाइब्रेरी में कार्यरत महिलाकर्मी सुमन बेबी ने बताया कि पूनम पराशर और उनके पति व पूर्व विधायक अनिल झा द्वारा लगातार उनके साथ बदसलूकी की गई। तो वही प्रेसवार्ता में मौजूद एक और महिलाकर्मी अनीता ने बताया पूनम पाराशर झा ने उन्हें अपने घर में काम करने को बुलाया। जब अनीता ने काम करने से मना कर दिया तो पूनम ने उसका ट्रांसफर कही दूर कर दिया जिसके बाद अनीता को नौकरी छोड़नी पड़ी।
हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी के कर्मचारियों का कहना है कि बीते 18 महीने से तनख्वाह नहीं मिली उसके ऊपर पूनम पाराशर झा और उनके पति द्वारा लगातार कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। यही नहीं पूनम पाराशर झा पर अपने बेटे को उसी मुंसिपल लाइब्रेरी में 35000 सैलरी पर नौकरी देने का भी आरोप है।