बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली के उपराज्यपाल डीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि सीएम साहब अरविंद केजरीवाल को एक सुझाव है कि वे अपनी सरकार वह अपने पार्टी के साथियों को छोटी हरकत और वक्तव्य देने से रोके।
साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा है कि पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ मनीष सिसोदिया ने जो भी आरोप लगाए हैं वह सारे तथ्य हीन है।
असल में दिल्ली के पूर्व एलजी अनिल बैजल के खिलाफ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक स्टेटमेंट जारी किया जिसमें उन्होंने अनिल बैजल पर आखिरी वक्त में नई एक्साइज पॉलिसी में फेरबदल करने के आरोप लगाए ।साथ ही सिसोदिया ने उसे लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग भी की।
जिसके बाद पूर्व एलजी अनिल बैजल ने आज एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में सत्ता में आई है तब से लेकर अब तक गलत आरोप लगाना उनकी आदत बन गई है। उन्होंने सिसोदिया द्वारा उन पर लगाए आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह सारे आरोप तथ्यहीन और जानबूझकर बढ़ा चढ़ाकर बताए गए हैं। बैजल ने आगे लिखा है कि यह सब सिसोदिया द्वारा इसलिए किया जा रहा है ताकि खुद को बचाया जा सके।
बैजल ने आगे लिखा है कि जब केजरीवाल सरकार द्वारा यह नई एक्साइज पॉलिसी तैयार की गई थी तभी उन्होंने कई गैर कानूनी बिंदुओं पर अपनी आपत्ति जहिर कर दी थी जिसे पब्लिक डोमेन में भी जाकर देखा जा सकता है।
बैजल ने आगे लिखा है कि अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने हमेशा नियम कानून में बंधकर ही काम किया जिसकी आम आदमी पार्टी सरकार ने हमेशा खिलाफत की। बैजल ने कहा कि मैं सिसोदिया द्वारा मुझ पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करता हूं।उन्होंने कहा जब जांच की रिपोर्ट सामने आएगी सब सच्चाई खुद सामने आ जाएगी।