एमसीडी की कार्यशैली से दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत खफ़ा, ट्वीट कर दर्ज कराई अपनी नाराज़गी..
बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने एमसीडी की कार्यशैली को लेकर अपनी नाराजगी ट्वीट के जरिए जाहिर की है ।संजय गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि…
“सिविक सेंटर में 13 अगस्त को एम सी डी में नियमित होने वाले कर्मचारियों को उपराज्यपाल द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे,,, स्पेशल ऑफिसर, कमिश्नर उपस्थित परन्तु दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग की अनदेखी ,,
जारी करेंगे कारण बताओ नोटिस,, सरेआम राजनीति”
असल में दिल्ली नगर निगम तकरीबन अपने 200 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने जा रहा है। नियमितीकरण पत्र उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सफाई कर्मचारियों को दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल के अलावा दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार, दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार व आयुक्त ज्ञानेश भारतीय भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत को आमंत्रित नहीं किया गया जिसे लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी ट्वीट के जरिए जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इस को लेकर वे दिल्ली नगर निगम के नाम एक कारण बताओ नोटिस भी जारी करेंगे।