बजाते रहो न्यूज़, श्रावणी मिश्रा भूपति
दिल्ली नगर निगम के वे कर्मचारी जो उत्तरी और पूर्वी दिल्ली में कार्यरत हैं उनकी तनख्वाह को लेकर अभी तक परेशानी बरकरार है। संबंधित विभाग की माने तो दिल्ली सरकार की तरफ से बराबर सहयोग ना मिलने की वजह से यह समस्या बनी हुई है।
विभाग की माने तो एकीकरण के बाद अपने स्तर पर दिल्ली नगर निगम ने सैलरी की समस्या को बहुत हद तक ठीक करने की कोशिश की गई है। यही कारण है पुराने बैकलॉग को धीरे धीरे खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली नगर निगम में कार्यरत स्टाफ खासकर के पूर्वी और दिल्ली के कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें अप्रैल (पूर्वी) और जून (उत्तरी) की ही सैलरी मिली है।
संबंधित विभाग के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों (पूर्वी और उत्तरी में कार्यरत) की तनख्वाह उनके अकाउंट में अगले हफ्ते तक पहुंच जाएगी ।वहीं दूसरे विभाग के स्टॉफ और पेंशनर को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।