MCD एक्सक्लूसिव: महापौर के चुनाव को लेकर केजरीवाल की टेंशन बढ़ी क्योंकि चुनाव में हो गई है बीजेपी की भी एंट्री.. बजाते रहो न्यूज़ पर पढ़िए अंदरखाने की पूरी हलचल…
बजाते रहो न्यूज़ , श्रावणी मिश्रा भूपति
दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भले ही ये सार्वजनिक ऐलान कर दिया हो कि भाजपा दिल्ली नगर निगम में होने वाले मेयर के चुनाव में हिस्सा नहीं लें रही है लेकिन प्रदेश भाजपा सूत्र ने इसके उलट एक बड़ा खुलासा कर दिया है।
दिल्ली भाजपा विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि भाजपा आलााकमान की ओर से ये तय हुआ है कि भाजपा ना केवल दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने वाली है बल्कि अब सभी पदों पर भाजपा के पार्षद चुनाव लड़ेंगे।
कल सुबह साढ़े ग्यारह बजे सभी पदों पर चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी के पार्षद अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
अब सवाल उठता है कि आखिर वे कौन कौन से चेहरे होंगे जिसे प्रदेश भाजपा चुनाव में उतारने जा रही है।इसबात पर जानकारी यही मिल रही है कि मेयर को लेकर कई बड़े नामों पर चर्चा चल रही है जिसमें शिखा राय, रेखा गुप्ता, नीमा भगत के अलावा कुछ और भी नाम शामिल है। अब इनमें से किस नाम पर मुहर लगती है इसका खुलासा सुबह ही हो सकेगा। यही नहीं खबर ये भी है कि महापौर पद के लिए भाजपा किसी दूसरे दल के या फिर किसी इंडिपेंडेंट पार्षद को भी अपना समर्थन दे सकती है।
इस खबर के बाद आम आदमी पार्टी के आलाकमान के बीच टेंशन का माहौल बन गया है।इस मुद्दे पर कल आप के नेता प्रेसवार्ता के ज़रिए अपनी बात रख सकते है।