मेयर पद को लेकर “आप” में बगावत..चुनाव में उतार दिए अपने ही दो दो उम्मीदवार

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की दिल्ली नगर निगम के इतिहास मे पहली बार किसी पार्टी की ओर से खासकर बहुमत वाले दल से दो लोगों ने महापौर – उप महापौर पद के लियें नामांकन किया है।

आम आदमी पार्टी का यह कहना की आज कवरिंग प्रत्याशियों ने भरा है हास्यास्पद पद है क्योंकि निगम नेतृत्व चुनाव में इस तरह कभी कवरिंग प्रत्याशी नही भरे जाते क्योंकि इसमे कोई अलग से नामांकन की जांच नही होती ना कोई नामांकन ठुकराया जाता है। प्रत्याशी जिस वक्त फार्म जमा करता है तभी सभी जानकारी कॉलम चैक कर निगम सचिवालय नामांकन स्वीकार या अस्वीकार करता है। इस मामले में पहले सभी नामांकन स्वीकार हो चुके हैं।

साफ है आम आदमी पार्टी पार्षद दल में बगावत है और इसी के दबाव में पार्टी पूर्व घोषित प्रत्याशी बदल रही है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.