बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली नगर निगम में आज होने वाले पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ-साथ महापौर उपमहापौर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए नगर निगम द्वारा भारी-भरकम तैयारी की गई थी।
एमसीडी सूत्र की माने तो इस तैयारी में दिल्ली नगर निगम ने लाखों खर्च किए जो एक तरह से पानी में बह गया।ऐसा इस लिए क्योंकि जिस वजह से यह लंबा चौड़ा बजट लगाया गया वो पार्षदों के झगड़े की भेंट चढ़ गया। अब यही तैयारी एक बार फिर होगी और यही खर्चे एक बार फिर से लगेंगे ।
आज होने वाले इस कार्यक्रम में जो तैयारियां की गई थी उसमें पूरे नगर निगम को फूलों से सजाया गया था। यही नहीं नगर निगम में रौनक बढ़ाने के लिए एलईडी लाइट्स भी लगाए गए थे। इसके अलावा रिफ्रेशमेंट के साथ-सथ कॉफी की भी व्यवस्था रखी गई थी।
इसके अलावा पार्षदों और उनके परिजनों के लिए अलग से चेयर की व्यवस्था की गई थी जो भाड़े पर मंगवाया गया था ।महापौर ,उप महापौए और 6 सदस्यों के इलेक्शन के बाद उन्हें बधाई देने के लिए अच्छी संख्या में गुलदस्ते भी मंगवाए गए थे जो बाद में कूड़ेदान की शोभा बने।यही नहीं एजेंडे की भी कॉपी छपवाई गयी थी वो भी बेकार गई।इसी तरह से आज के इस इंतजाम में लाखों रूपये पानी की तरह बहा दिए गए। इसपर किसी भी पार्षद या झगड़ रहे विधायकों का ध्यान नहीं गया।
उधर निगमकर्मियों की तनख्वाह की बात करें तो अभी भी कर्मचारियों की परेशानी ज्यों की त्यों ही बनी हुई है।ईस्ट वाले स्टॉफ की अभी भी 2 महीने की तनख्वाह रुकी हुई है तो वहीं नार्थ की अभी भी 1 महीने पेंडिंग चल रही है।वहीं रिटायर्ड लोगों की बात करें तो ईस्ट और नार्थ वालों की अभी भी 2 महीने की पेंशन रुकी हुई है।वहीं रिटायर्ड हुए स्टाफ को अभी तक रिटायरमेंट बेनिफिट्स भी नहीं मिली जो बीते 4 से 5 साल से ही रुकी हुई है।