बजाते रहो न्यूज़,
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी आज नगर निगम महापौर एवं उप महापौर जीत कर भी हार गई क्योंकि *आज आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने महापौर चुनाव में तो 4 पार्षदों ने उप महापौर चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया और दो ने खाली पर्ची डाली जो घोषित परिणाम से साफ दिखाई रहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की अपने पार्षदों की क्रास वोटिंग से त्रस्त आम आदमी पार्टी अपनी महापौर का दुरुपयोग कर — नियमों का उल्लंघन कर स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव में अपने पार्षदों को फोन लेकर भेज रहे हैं — *असल में आम आदमी पार्टी अब स्थायी समिति चुनाव बाधित करना चाहती है क्योंकि उसमे भाजपा जीत रही है।*
दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मलहोत्रा* जो पार्टी की ओर से निगम चुनाव कार्य देख रहे है ने बताया है की — भाजपा के तीनों स्थायी समिति प्रत्याशियों ने महापौर कार्यालय में चुनाव में फोन के उपयोग पर आपत्ति की लिखित शिकायत की है।
मल्होत्रा ने कहा है की यह संवैधानिक गुप्त मतदान प्रक्रिया के विरूद्ध है और *भाजपा स्थायी समिति सदस्यों का चुनाव शुरू से पुनः कराने की मांग करती है।*