बजाते रहो न्यूज़
*दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में बनेगी एसएमसी, मेयर ने कमिश्नर को दिए निर्देश
*- दिल्ली सरकार के मॉडल को एमसीडी में लागू करते हुए एसएमसी गठन के निर्देश दिए गए हैं- डॉ शैली ओबरॉय*
*- स्कूल मैनेजमेंट कमेटी भी स्कूल व पेरेंट्स के बीच के गैप को खत्म करने का काम करेगा- डॉ शैली ओबरॉय*
दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में भी अब स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) का गठन किया जाएगा। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कमिश्नर को इसके संबंध में आदेश दिए हैं। इसके बाद एमसीडी के स्कूलों का भी विकास तेज गति से हो सकेगा। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार के मॉडल को एमसीडी में लागू करते हुए एसएमसी गठन के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (डीसीपीसीआर) ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय को राइट टू एजुकेशन के तहत एमसीडी के स्कूलों में एसएमसी गठन का निवेदन किया था। इसके पीछे तर्क दिया था कि आरटीई के तहत प्रत्येक स्कूल में एसएमसी का गठन किया जाना चाहिए। इसके बाद मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने तत्काल प्रभाव से कमिश्नर को स्कूलों में एसएमसी गठन करने के निर्देश दिए हैं। मेयर ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के स्कूलों में एसएमसी का गठन पहले ही किया जा चुका है। इसके सकारात्मक परिणाम स्कूलों में देखने को मिले हैं। दिल्ली सरकार के मॉडल को एमसीडी में लागू करते हुए एसएमसी गठन के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में अब जल्द से जल्द एसएमसी गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि जैसे मिशन बुनियाद स्कूलों में बच्चों के लर्निंग गैप को खत्म करने का काम कर रहा है। ठीक उसी प्रकार स्कूल मैनेजमेंट कमेटी भी स्कूल व पेरेंट्स के बीच के गैप को खत्म करने का काम करेगा। एसएमसी के जरिए पेरेंट्स को मोटिवेट किया जाएगा। बच्चों की बेहतरी के लिए एसएमसी के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा दिल्ली के 1000 से अधिक सरकारी स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सफलता पूर्वक चल रही है। ठीक उसी तरह से दिल्ली नगर निगम में भी सफल होगी।
*मेयर ने की मेगा पीटीएम में शामिल होने की अपील*
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने सभी पार्षदों से मेगा पीटीएम में शामिल होने की अपील की है। मेयर ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में कल सभी स्कूलों में *मेगा पीटीएम* का आयोजन किया जा रहा है। सभी वार्ड पार्षदों से निवेदन है कि अपने-अपने वार्डों के एमसीडी स्कूलों में 30 अप्रैल को दौरा करें। एमसीडी के स्कूलों में भी सीएम अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल को लागू करने में मदद करें।