बजाते रहो न्यूज़
*केजरीवाल सरकार के विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल को एमसीडी स्कूलों में लागू करने की दिशा में मेगा पीटीएम पहला कदम है- डॉ शैली ओबरॉय*
*- दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने निगम विद्यालयों में आयोजित मेगा पीटीएम का निरीक्षण किया*
*- दिल्ली नगर निगम में ‘आप’ सरकार सीएम अरविंद केजरीवाल के विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल को लागू करेगी- डॉ शैली ओबरॉय*
*- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का सपना पूरे देश में शिक्षा को उच्च स्तर पर लेकर जाना- डॉ शैली ओबरॉय*
*- मेगा पीटीएम का रविवार को आयोजन करने का उद्देश्य बच्चों के पिता की उपस्थिति सुनिश्चित करना था, क्योंकि पिता का माता के बराबर ही महत्व है- डॉ शैली ओबरॉय*
दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को एमसीडी में लागू करने की शुरुआत हो चुकी है। इसी दिशा में आज पहला कदम बढ़ाते हुए दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने स्कूलों में मेगा पीटीएम का निरीक्षण कर कहा कि केजरीवाल सरकार के विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल को लागू करने की दिशा में यह मेगा पीटीएम पहला कदम है। दिल्ली नगर निगम में केजरीवाल सरकार के विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल को पूरी तरह से लागू किया जाएगा।
दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने आज दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में आयोजित मेगा पीटीएम का निरीक्षण किया। मेयर ने करोल बाग क्षेत्र के निगम उत्कृष्ट विद्यालय न्यू राजेंद्र नगर, निगम प्रतिभा सह शिक्षा विद्यालय पटेल नगर और निगम प्राथमिक विद्यालय सुदर्शन पार्क की मेगा पीटीएम में भाग लिया। डॉ ओबेरॉय ने मेगा पीटीएम के दौरान बच्चों के माता पिता को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार के दिन पीटीएम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य इसमें छात्रों के पिता की उपस्थिति सुनिश्चित कराना है। क्योंकि बच्चों के जीवन में पिता का भी माता के बराबर ही महत्व है। उन्हें भी आकर बच्चे के अध्यापकों से मिलकर बच्चे की प्रगति के बारे में विमर्श करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से संवाद स्थापित करके बच्चों की रुचि के बारे में जानने, बच्चों के मित्रों के बारे में जानने और उनके व्यवहार के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। हम बच्चे की कमजोरी जैसे कि कुछ छात्रों को गणित, कुछ बच्चों को विज्ञान और कुछ छात्रों के भाषा लेखन-पठन से डर लगता है। हम बच्चे की कमजोरी तभी दूर कर सकते हैं, जब हमें उस कमजोरी का पूर्ण ज्ञान होगा।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली में शिक्षा का विश्व स्तरीय मॉडल स्थापित किया है। जिसके अंतर्गत विद्यालयों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए बेहतरीन बिल्डिंग, अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजना जैसे उत्कृष्ट कार्य किए हैं। दिल्ली नगर निगम की आप की सरकार यही विश्वस्तरीय मॉडल निगम विद्यालयों में लागू करेगी तथा मेगा पीटीएम का आयोजन इसी दिशा में पहला कदम है। मेयर ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का पूरे देश में शिक्षा को उच्च स्तर पर ले कर जाने का सपना है। दिल्ली सरकार के बाद यह बदलाव दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में लागू करना है। निगम विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई होती है। इसी अवस्था में बच्चे की नींव बनती है, जोकि उसे आगे के प्रतियोगी माहौल के लिए तैयार करती है। हम सबको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन अच्छे से करना है।
*मिशन बुनियाद कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया*
मेयर ने अभिभावकों को मिशन बुनियाद कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्रों में अधिगम स्तर की खामियों को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने मिशन बुनियाद आरंभ किया है। इसके अंतर्गत सभी छात्रों में उनके स्तर के अनुसार पठन, गणना संबंधी कौशल विकसित किए जायेंगे। मिशन बुनियाद के अंतर्गत बच्चों को खेलकूद के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद, राजेंद्र नगर विधायक दुर्गेश पाठक, मोती नगर विधायक शिव चरण गोयल, स्थानीय पार्षदगण, निगम के शिक्षा निदेशक विकास त्रिपाठी सहित निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।