बजाते रहो न्यूज़
*मेयर ने शिक्षा विभाग के काउंसलरों का कॉन्ट्रेक्ट किया रिन्यू, छात्रों को मिलती रहेगी मदद*
*- काउंसलरों का अनुबंध 10 मई को खत्म हो गया था, इसे 11 मई 2023 से रिन्यू कर दिया गया है- डॉ शैली ओबरॉय*
*- सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के मॉडल को एमसीडी के स्कूलों में लागू कर रहे हैं- डॉ शैली ओबरॉय*
*- शिक्षा विभाग के कामों में फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी- डॉ शैली ओबरॉय*
*नई दिल्ली, 11 मई, 2023*
दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने शिक्षा विभाग के काउंसलरों के कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू कर दिया है। ऐसे में छात्रों को काउंसलरों की मदद मिलती रहेगी। काउंसलरों का कॉन्ट्रेक्ट बिना ब्रेक के रिन्यू किया गया है। काउंसलरों को वेतन का नुकसान नहीं होगा।
एमसीडी के शिक्षा विभाग के काउंसलरों का अनुबंध 10 मई को खत्म हो गया था। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने इसे 11 मई 2023 से रिन्यू कर दिया है। काउंसलरों के कॉन्ट्रेक्ट को 31 मई 2023 तक बढ़ाया गया है। यह काउंसलर दक्षिण, पूर्व और उत्तरी नगर निगम में लगे हुए थे और 10 मई 2023 तक इन्होंने काम किया था। कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू होने के बाद काउंसलर मौजूदा नियम और शर्तों के अनुसार अपने स्कूलों में काम करना जारी रखेंगे।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के मॉडल को एमसीडी के स्कूलों में लागू कर रहे हैं। शिक्षा विभाग और शिक्षकों को कोई दिक्कत नहीं होने देंगे। दिल्ली सरकार ने एमसीडी के शिक्षा विभाग को 400 करोड़ रुपए की मदद दी है, ताकि एमसीडी के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि एमसीडी के स्कूलों में लगे हुए काउंसलरों के कॉन्ट्रेक्ट को बिना ब्रेक के रिन्यू कर दिया है। शिक्षा विभाग के कामों में फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी। विश्वस्तरीय शिक्षा से लेकर समय पर वेतन सहित हर वादे को पूरा किया जा रहा है।