बजाते रहो न्यूज़
*एमसीडी की इमारतों का नहीं हो रहा सदुपयोग, अस्पतालों में डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ की कमी- डॉ शैली ओबरॉय*
*- मेयर डॉ शैली ओबराय ने तिमारपुर स्थित बालकराम अस्पताल का अधिकारियों के साथ किया औचक निरीक्षण*
*- एमसीडी के अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है, स्वास्थ्य सुविधाओं में जल्द सुधार किया जाएगा- डॉ शैली ओबरॉय*
*- सीएम अरविंद केजरीवाल जी के विजन के तहत दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल को एमसीडी में लागू किया जाएगा- डॉ शैली ओबरॉय*
*नई दिल्ली, 19 जून, 2023*
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने तिमारपुर स्थित बालकराम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद मेयर ने कहा कि एमसीडी की इमारतों का सदुपयोग नहीं हो रहा है। अस्पतालों में डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ की कमी है। ऐसे में मरीजों का अस्पतालों में इलाज कैसे होगा? एमसीडी के अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में जल्द सुधार किया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल जी के विजन के तहत दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल को एमसीडी में लागू किया जाएगा।
दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने आज सोमवार को तिमारपुर स्थित बालकराम अस्पताल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। अस्पताल की सुविधाओं को लेकर मरीजों से फीडबैक लिया। मेयर के औचक निरीक्षण में रेडियोलॉजिस्ट से लेकर डॉक्टर और स्टाफ की कमी मिली। अस्पातल प्रबंधन ने अवगत कराया कि अस्पताल की यह स्थिति पिछले कई सालों से बनी हुई है। स्टाफ की काफी ज्यादा कमी है। इस वजह से इलाज से लेकर मरीजों की जांच तक प्रभावित हो रही हैं। इसके चलते यहां पर मरीज भी काफी कम संख्या में आ रहे हैं। ।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य सुविधाएं लंबे समय से लचर हालत में हैं। एमसीडी के पास अच्छी इमारतें हैं लेकिन इनका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। क्योंकि अस्पतालों में डॉक्टर-नर्स सहित अन्य स्टाफ की कमी है। अगर अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ नहीं होगा तो इलाज कैसे होगा।
उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी के विजन के तहत दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल को एमसीडी में लागू किया जाएगा। पिछले दिनों उनकी सीएम अरविंद केजरीवाल जी से एमसीडी की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई थी। इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल जी को एमसीडी की स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित जरूरी जानकारी साझा की गईं हैं।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मॉडल की तर्ज पर ही अब दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। इसके पहले चरण में वह अस्पतालों जाकर खुद स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर रही हैं। इसके बाद जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं में बदलाव किया जाएगा। अस्पातलों में मैनपावर की कमी को दूर किया जाएगा।
*अस्पताल में लगाए जाएंगे कैमरे*
दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने बालकराम अस्पताल में जरूरी स्थानों पर कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अस्पताल की बाउंड्री वाल का काम भी जल्द पूरा करवाने को कहा है। अधिकारियों ने मेयर को बताया कि छह माह के भीतर सभी जरूरी काम कर लिए जाएंगे। अस्पताल में जगह-जगह कैमरे लगने से मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसके अलावा भ्रष्टाचारियों पर भी नजर रहेगी।
*अस्पताल परिसर में मेयर ने किया पौधारोपण*
बालकराम अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने पौधारोपण किया। अस्पताल परिसर में अधिकारियों के साथ पीपल के पौधे लगाए। मेयर ओबरॉय ने कहा कि अगर अस्पतालों में हरियाली होगी तो मरीजों को एक सकारात्मक माहौल मिलेगा। हमें अपने घरों के आसपास हरियाली को बढ़ावा देना चाहिए। खास अवसरों पर परिवार-दोस्तों के साथ पौधारोपण करना चाहिए। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में हरित क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी की है।