बजाते रहो न्यूज़
*बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति में जल निकासी के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए- डॉ शैली ओबरॉय*
*- मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने मानसून की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की*
*- सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एमसीडी समन्वय बनाकर कार्य करे- डॉ शैली ओबरॉय*
*- अंतरविभागीय समन्वय समूह बनाकर जलभराव संबंधी दिक्कतों को दूर किया जाए- डॉ शैली ओबरॉय*
*नई दिल्ली, 26 जून, 2023*
दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने आज मॉनसून की तैयारियों की समीक्षा के लिए एमसीडी अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक के दौरान मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति में जल निकासी के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि नागरिकों को कोई परेशानी ना हो।
बैठक के दौरान महापौर ने अधिकारियों से ताजा बारिश के बाद शहर में जलभराव की स्थिति को जाना। अधिकारियों ने बताया कि समय पूर्व तैयारियों के चलते कुछ ही स्थानों पर हल्का जलभराव हुआ और उसकी निकासी के लिए भी त्वरित ढंग से कार्रवाई की गई। मेयर ने अधिकारियों को अंतरविभागीय समन्वय समूह बनाने के निर्देश दिए। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि आपसी तालमेल सुनिश्चित होने से जलभराव की स्थिति से बेहतर ढंग से निपटा जा सकेगा।
अधिकारियों ने मेयर को श्रीनिवासपुरी, दयाल सिंह कॉलेज नाला, गोकुलपुर नाला, पटेल नगर नाले समेत कई नालों की सफाई के लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के दौरान सभी अधिकारी चौकन्ने रहें और सुनिश्चित करें कि कहीं भी सघन जलभराव ना हो। मानसून के दौरान जलभराव रोकने के लिए दिल्ली नगर निगम निरंतर प्रयास कर रहा है। नागरिकों को जलभराव से होने वाली असुविधा को कम करने के लिए निगम अन्य विभागों के साथ मिलकर काम कर रहा है।