बजाते रहो न्यूज
दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इक़बाल सिंह ने दिल्ली में जी-20 सम्मेलन की सफल तैयारियों के लिए माननीय उपराज्यपाल व भारत सरकार के आवास व शहरी कार्य मंत्रालय को हार्दिक बधाइयाँ दी। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल महोदय के अथक प्रयासों से आज दिल्ली में जगह-जगह सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है जिससे हर जगह मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहे है। वहीं भारत सरकार के आवास व शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से दिल्ली स्वच्छ व सुंदर नज़र आ रही है। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली का हर नागरिक अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि उपराज्यपाल महोदय लगातार अधिकारियों के साथ ज़मीनी स्तर पर तैयारियों का जायज़ा लेते रहे और उन्हीं की देख रेख में सभी तैयारियां पूरी की गई है। उन्होंने बताया कि आज यदि दिल्ली सजी सँवरी नज़र आ रही है तो उसका पूरा श्रेय उप राज्यपाल को जाता है जिनके नेतृत्व में सभी अधिकारियों ने कार्य किया और अपने कठिन परिश्रम के लिए वो बधाई के पात्र है।
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता देश के लिए गर्व की बात है और यह वैश्विक शिखर सम्मेलन विश्व पर भारत की छाप छोड़ने वाला है और आने वाले दशक को भारत के दशक में बदलने का माध्यम बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक स्तर पर देश की संस्कृति को प्रदर्शित करने का यह एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आज विश्व की सबसे बड़ी शक्तियों के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चल रहा है जिससे देश का हर नागरिक गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारत के लिए जी-20 सम्मेलन विश्व पटल पर छाने का एक सुनहरा अवसर है।