बजाते रहो भारत न्यूज़
*दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल निरंतर प्रयास कर रहे- डॉ शैली ओबरॉय*
*- मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विज्ञान मेले के समापन सत्र को संबोधित किया*
*- निगम की आप सरकार की शिक्षा प्राथमिकता- डॉ शैली ओबरॉय*
*- हमने बजट में शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए हैं ताकि निगम स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके- डॉ. शैली ओबरॉय*
*नई दिल्ली, 09 फरवरी, 2024*
दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने आज दिल्ली नगर निगम के मध्य क्षेत्र के तुगलकाबाद निगम विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेले के समापन समारोह में भाग लिया। इस विज्ञान मेले में मध्य क्षेत्र के 142 स्कूलों ने भागीदारी की और कुल 316 मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान मेले में विभिन्न स्कूलों के कुल 632 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा किया था।
विज्ञान मेले के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि शिक्षा, आम आदमी पार्टी की सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। मैं स्वयं भी एक शिक्षक रही हूं इसलिए शिक्षा के प्रति मेरा अलग लगाव है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद अदा करती हूं।
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा की शिक्षा के प्रति अपने लगाव के चलते वह शिक्षा से संबंधित कोई भी कार्यक्रम छोड़ती नहीं हैं। एक मेयर होने के नाते मैंने दिल्ली नगर निगम के विभिन्न स्कूलों में दौरे किए। दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने का काम किया जाता है और प्राथमिक शिक्षा ही बच्चों की नींव तैयार करती है। इसलिए दिल्ली नगर निगम के स्कूलों की भूमिका अपेक्षाकृत अधिक महत्वपूर्ण है।
डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि यदि बच्चे की नींव मजबूत होगी तो उच्च कक्षाओं में वह स्वाभाविक रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में निम्न आय वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। हमारे अध्यापकों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि वे ऐसे बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं जो गरीब परिवारों से आते हैं। यह एक किस्म की सेवा है। शिक्षक होना हर किसी के भाग्य की बात नहीं है।
उन्होंने कहा की मेयर बनने के बाद उनके स्कूल ने उन्हें सम्मानित किया और कहा कि आप हमारी लगाई हुई नींव हो जो शीर्ष तक पहुंची हो। मैं भी आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि आप भी बच्चों की नींव को मजबूत बनाने का काम करें ताकि ये बच्चे भी अलग-अलग क्षेत्र में आसमान छूं सकें। हमने कल ही दिल्ली नगर निगम का बजट पास किया है। हमने बजट में शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए हैं ताकि दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह बेहतर किया जा सके।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम अपने अध्यापकों की कैपेसिटी बिल्डिंग पर भी कार्य कर रहा है। इसी क्रम में हमने अपने अध्यापकों को भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा है। मैं खुद भी वहां की छात्रा रही हूं, मुझे पता है की आईआईएम में शिक्षा का स्तर कितना उत्कृष्ट है। हमें अपने बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है, हमें उन्हें सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देना है बल्कि एक बेहतर इंसान भी बनाना है।
मेयर ने कहा कि शिक्षकों के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी है। हालांकि मुझे यकीन है कि नगर निगम के शिक्षक इस जिम्मेवारी को बखूबी निभाने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का सपना दिल्ली नगर निगम के स्कूलों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का है और मुझे भरपूर यकीन है कि हम इस लक्ष्य को हासिल करने में अवश्य सफल होंगे। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो देश बदल सकता है और अगर हमें अपने देश की तस्वीर बेहतर बनानी है तो हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी होगी। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं की आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर संभव संसाधन, मदद और फंड उपलब्ध कराएगी।
*उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया*
समापन समारोह के दौरान निगम स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों और शिक्षकों को सम्मानित भी किया कार्यक्रम के दौरान निगम पार्षद सारिका चौधरी, भगवीर और पंकज गुप्ता एवं निगम के शिक्षा विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में अध्यापकगण उपस्थित रहे।