बजाते रहो भारत न्यूज़
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा द्वारा कृष्णा नगर दिल्ली निवासी सीए श्रीराम अटल को दिल्ली भाजपा के राजस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पद पर नियुक्त किया गया I
श्रीराम अटल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और मूलतः राजस्थान के है I वर्ष 2007 से दिल्ली में रहते हुए अपनी सीए प्रैक्टिस के साथ समाज सेवा के अनेकों प्रकल्पों से जुड़कर कार्य कर रहे है I अटल वर्तमान में हिंदू शिक्षा समिति पूर्वी दिल्ली के कोषाध्यक्ष के दायित्व के अलावा माहेश्वरी कपल क्लब के दिल्ली अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच दिल्ली प्रदेश के संगठन विस्तार संयोजक के अलावा आरएमएसएस दिल्ली के संगठन मंत्री के रूप में कार्यरत है I
पूर्व में अटल मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष, ग्लोबल चैम्बर ऑफ़ प्रोफेशनल्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते हुए अनेक संस्थाओं में अपनी सेवायें दे चुके है I
श्रीराम अटल के पिता गौरीशंकर अटल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहते हुए पत्रकारिता और डीड राईटर के क्षेत्र में कार्य किया जिन्हें भाजपा द्वारा आपातकाल सेनानी के रूप में सम्मान दिया गया I
श्रीराम अटल की इस नियुक्ति के बाद दिल्ली के राजस्थानियों और राजस्थान के उनके गृह क्षेत्र के लोगो में बड़ी ख़ुशी है और राजस्थान से जुड़ी हुई अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया और बधाई दी I