बजाते रहो भारत न्यूज़
5 मार्च 2025, नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में बुधवार विभिन्न गलियों और बरसाती नालों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ किया।
सिरसा ने हरिमंदिर चांद नगर, गुरु नानक डेरी, श्याम नगर एक्सटेंशन में जल बोर्ड की नई पाइपलाइन डालने का कार्य का शुभारम्भ किया। इन पाइपलाइनों के डालने से साफ़ पानी अच्छे प्रेशर से आएगा। माननीय मंत्री जी ने गंगा राम वाटिका पार्क के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
साथ ही जेजे कॉलोनी चौखंडी में बरसाती नालों के नवीनीकरण कार्य का शुभारम्भ किया। बरसात शुरू होने से पहले इसके नवीनीकरण से बरसात के समय में होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। बी ब्लॉक डीडीए कॉलोनी चौखंडी, मद्दी वाली गली नंबर 2, विष्णु गार्डन और एन ब्लॉक विष्णु गार्डन में भी गलियों के नवीनीकरण कार्य का शुभारम्भ किया।
विकास कार्य होने से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सुशासन नीति पर चलते हुए, हम दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने सरकार के इस कदम की सराहना की और विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया।