बजाते रहो भारत न्यूज़
नई दिल्ली 27 मार्च 2025
दिल्ली विधानसभा सदन की भरीसभा में अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के सामने अरे अरे शब्द का इस्तेमाल करना पड़ गया अम्बेडकर नगर के आप विधायक अजय दत्त को भारी। विधानसभा अध्यक्ष ने किया विधायक अजय दत्त को सदन से निष्कासित।
असल में बजट पर चर्चा करते समय अजय दत्त की समय सीमा खत्म होने के बाद जब अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें बैठने को कहा लेकिन अध्यक्ष की बात न मानते हुए दत्त लगातार बोलते रहे साथ ही अरे अरे शब्द का भी इस्तेमाल किया जिसके बाद अध्यक्ष ने मार्शलों को बुलाकर अजय दत्त को सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया।