बीते 4 महीनों से अपनी तनख्वाह को लेकर परेशान निगम के शिक्षकों की सैलरी को लेकर एक और नया अपडेट सामने आया है।
बता दें कि बीते सोमवार को डीए के आर्डर जारी करने की खबर के साथ साथ शिक्षकों के सितंबर महीने की तनख्वाह जारी कर देने की घोषणा खुद महापौर राजा इक़बाल सिंह ने बजाते रहो न्यूज़ से बात करने के दौरान की भी।
लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी जब सैलरी शिक्षकों के खाते में क्यों नहीं पहुंची? इस सवाल का जवाब देते हुए स्थाई समिति अध्यक्ष जोगीराम जैन ने कहा कि अभी तनख्वाह शिक्षकों के खाते में पहुँचने में और 4 दिन लग सकते हैं क्योंकि फण्ड पहले जोनों में पहुँचने के बाद ही सभी के खाते में जाएगी और उसमें 4 दिन और लग सकते हैं।
अपडेट ये है कि शिक्षकों की सितंबर महीने की तनख्वाह सभी जोनों के माध्यम से सभी शिक्षकों के खाते में पहुंच गई है।